scriptदिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी | Manish Sisodia judicial custody extended till May 25 in Delhi Excise Policy case | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी

Breaking News आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने उनकी न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है। अपडेट जारी है….
 

May 08, 2023 / 03:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

manish_sisodia.jpg

दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी

दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिलने का आसार दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रवर्तन निदेशालय में आज न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। जिसके बाद मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में पेश किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ा दी है। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा, हम पटपड़गंज में काम करते रहेंगे, भाजपा वाले कितनी भी कोशिश कर लें कोई नहीं काम रुकेगा। मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं। इस मामले में वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
Patrika.Com – Breaking News: आपके काम और रुचि की ब्रेकिंग न्यूज / ताजा खबर हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पत्रिका.कॉम पर। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों के लिए सबसे भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट Patrika.Com
https://twitter.com/AHindinews/status/1655501790974976000?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / National News / दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 मई तक बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो