scriptMaruti Suzuki की नंबर-1 कार हुई टैक्स फ्री! बस इतने रुपए में मिल जाएगा ये मॉडल | Maruti Suzuki car WagonR becomes tax free LXI model no one cars | Patrika News
राष्ट्रीय

Maruti Suzuki की नंबर-1 कार हुई टैक्स फ्री! बस इतने रुपए में मिल जाएगा ये मॉडल

Maruti Suzuki Wagon R: मारुति सुजुकी की वैगनआर LXI (Wagon R LXI) मॉडल की कीमत शोरूम पर 5,54,500 रुपए है। वहीं CSD पर इस कार की कीमत 4,63,165 रुपए से शुरू होती है। इस तरह इसके बेस वैरिएंट पर 91,335 रुपए का TAX बच जाता है।

नई दिल्लीMay 29, 2024 / 09:24 am

Akash Sharma

Wagon R suzuki
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी और देश की नंबर-1 हैचबैक वैगनआर (Wagon R) को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन Army के जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।
इस कार पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के करीब 1,09,125 रुपए बचाए जा सकते हैं। शोरूम पर वैगनआर के LXI ट्रिम की कीमत 5,54,500 रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 4,63,165 रुपए से शुरू होती है। इस तरह इसके बेस वैरिएंट पर 91,335 रुपए का टैक्स बच जाता है। आइए जानते हैं CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतें-
Maruti Suzuki Wagonr rates petrol

Maruti Suzuki WagonR rate petrol diesel

WagonR का माइलेज


मारुति सुजुकी वैगनआर डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है।
wagon R

मारुति WagonR के फीचर्स

मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।

Hindi News / National News / Maruti Suzuki की नंबर-1 कार हुई टैक्स फ्री! बस इतने रुपए में मिल जाएगा ये मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो