8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर निशाना, कहा- जनता नफरत फैलाकर झारखंड की सत्ता हासिल करने की मंशा करेगी नाकाम

cतेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश की।

2 min read
Google source verification

Jharkhand Elections: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को चतरा विधानसभा सीट पर पार्टी की प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के लिए वोट मांगे। प्रतापपुर ब्लॉक मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए जनता से सावधान रहने की अपील की।

नफरत फैलाकर करना चाहते हैं सत्ता हासिल

उन्होंने कहा कि भाजपा समाज तोड़ने वाली पार्टी है। यह समाज में नफरत फैलाकर किसी तरह सत्ता हासिल करना चाहती है। जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर ये लोग तानाशाही कायम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के जरिए समाज में उन्माद फैलाने और किसी भी तरह सत्ता तक पहुंचने के इनके तिकड़म को झारखंड की जनता नाकाम कर देगी। भाजपा की सांप्रदायिकता की राजनीति का मेरे पिता ने भंडाफोड़ किया तो उन्हें परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। कैसे एजेंसियों को मेरे और मेरे परिवार के पीछे लगाया गया, यह जनता जानती है।

नोटबंदी कर अर्थव्यवस्था बर्बाद करने की साजिश की

उन्होंने कहा कि आज आठ नवंबर है और देश 2016 के आठ नवंबर को नहीं भूला है, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश की। इसके जरिए उन्होंने बड़े घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की। जनता आज तक नोटबंदी की मार से नहीं उबर पाई है। राजद नेता ने कहा कि गरीबों को पंद्रह लाख रुपए देने का वादा करके सभी के बैंक खाते खुलवाए गए और बैंकों में जमा गरीबों के पैसे को अपने अमीर दोस्तों को दे दिया।

झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के कामकाज की सराहना करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस सरकार ने गरीबों को अबुआ आवास, महिलाओं को मईयां सम्मान योजना, किसानों की ऋण माफी, बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारकर सही मायने में जनता के हक में काम किया है। जनसभा को पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, मुकेश सहनी और झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी संबोधित किया।