scriptMobile nternet services to resume in some parts of Punjab from today | पंजाब के कई इलाकों में आज से शुरू होगी इंटरनेट सर्विस; कई जगह रहेंगी 23 मार्च तक बंद, अमृतपाल सिंह के चाचा को किया केंद्रीय जेल में शिफ्ट | Patrika News

पंजाब के कई इलाकों में आज से शुरू होगी इंटरनेट सर्विस; कई जगह रहेंगी 23 मार्च तक बंद, अमृतपाल सिंह के चाचा को किया केंद्रीय जेल में शिफ्ट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 12:22:12 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Punjab Unrest Over Amritpal SIngh: खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में पंजाब में अव्यवस्था फैली हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य में 20 मार्च तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस, एसएमएस सर्विस, डोंगल सर्विस आदि को बंद कर दिया गया था। आज से पंजाब के कई इलाकों में इन सर्विसेज़ को शुरू कर दिया जाएगा, तो कई इलाकों में इन्हें अभी बंद रखा जाएगा।

punjab_unrest.jpg
Punjab unrest over Amritpal Singh

पंजाब (Punjab) में पिछले कुछ समय से खालिस्तान (Khalistan) समर्थक गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला है। इसकी वजह है खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal SIngh) । अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस अभी भी उसकी तलाश में है। पिछले कुछ दिन पहले पंजाब में अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान (Lovepreet SIngh alias Toofan) की रिहाई के बाद पंजाब में अशांति का माहौल छा गया। पंजाब में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सर्विस, एसएमएस सर्विस, डोंगल सर्विस आदि को बंद कर दिया गया था। 20 मार्च तक बंद की गई इन सर्विसेज़ को आज से पंजाब के कई इलाकों में फिर से शुरू कर दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.