scriptAmritpal matter getting support from Canada, security agencies reveal | अमृतपाल मामले को कनाडा से मिल रही है हवा, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा | Patrika News

अमृतपाल मामले को कनाडा से मिल रही है हवा, खुफिया एजेंसियों का बड़ा खुलासा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2023 03:57:33 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Amritpal Singh Matter: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह का मामला तेज़ी से देश में तूल पकड़ चुका है। देश में इस मामले को काफी हवा मिल रही है। हाल ही इस पूरे मामले के बारे में खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा किया है।

amritpal_singh.jpg
Amritpal Singh

अमृतपाल सिंह....यह नाम आजकल भारत (India) में काफी तूल पकड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) नाम के खालिस्तान (Khalistan) समर्थक ग्रुप के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal SIngh) की पंजाब में जेल से रिहाई हुई। अमृतपाल के समर्थक के समर्थक लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान (Lovepreet SIngh alias Toofan) की रिहाई के बाद पंजाब में अशांति का माहौल छा गया। अमृतपाल के समर्थकों ने राज्य की कानून व्यवस्था तक को ताक पर रख दिया और पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाई। उसके बाद से अमृतपाल के मामले को देश में काफी हवा दी जा रही है। हाल ही में इस पूरे मामले पर देश की खुफिया एजेंसियों (Secret Agensies) ने एक बड़ा और चौंका देने वाला खुलासा किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.