नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 08:52:02 am
Shaitan Prajapat
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को देर रात 1 बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी ने देशमुख से 12 घंटे तक पूछताछ की। वे कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोमवार सुबह अचानक प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए थे।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को देर रात 1 बजे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले ईडी ने देशमुख से 12 घंटे तक पूछताछ की। वे कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोमवार सुबह अचानक प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस पहुंच गए थे। ईडी ने स्पष्ट कहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया। ईडी ने पाया कि देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उनको देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।