नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 03:05:14 pm
Paritosh Shahi
New Parliament Building : लगभग ढाई साल के भीतर नई संसद भवन बनकर तैयार हो गई है। 28 मई को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। इसी बात को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न कराना राष्ट्रपति पद का अपमान है।इससे लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। वहीं बीजेपी का कहना है जब आपकी पार्टी के नेता संसद भवन की इमारतों का उद्घाटन कर सकते हैं तो पीएम मोदी क्यों नहीं कर सकते।
New Parliament Building : 28 मई को देश में नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी ने ही इस भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था और करीब 28 साल के भीतर यह बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। अब बीजेपी नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह को देश के लिए गौरव का पल मानते हुए जश्न मना रही है। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के समर्थन में 15 और दल आए हैं। वही देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है। उनके साथ बहिष्कार करने वाले 20 और विपक्षी दल हैं और सबका कहना है यह लोकतांत्रिक तरीके से ठीक नहीं है। बीजेपी देश के लोकतांत्रिक मूल्य को खत्म करना चाहती है। राष्ट्रपति मुर्मू के उद्घाटन न करा कर, बीजेपी उनके पद का अपमान करने का काम कर रही है।