नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 10:53:26 am
Paritosh Shahi
New Parliament Building Inauguration : नए संसद भवन का उद्घाटन किसे करना चाहिए इस बात पर राजनीति जारी है।अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों न कराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
New Parliament Building Inauguration : राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। जयराम रमेश ने कहा, यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है। उन्होंने पीएम तंज कसते हुए उन्हें मोदी द इनॉग्रेट कहा है। आज गुरुवार, 25 मई को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि -कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया। यह महज एक व्यक्ति का अहंकार और खुद की प्रचार की इच्छा है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है।