नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 07:09:32 am
Giriraj Sharma
New Parliament Inaugration : नए संसद भवन का पीएम मोदी के उद्घाटन करने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने 'जंग' छेड़ रखी है। वहीं इस मुद्दे पर मोदी सरकार को 25 दलों का साथ भी मिला है। लेकिन खास बात ये है कि इनमें 7 दल ऐसे हैं जो NDA का हिस्सा नहीं हैं।
Why 7 Non-NDA Parties came in support? नए संसद भवन का पीएम मोदी के उद्घाटन करने को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने 'जंग' छेड़ रखी है। विपक्ष की मांग है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन कराया जाना चाहिए। कार्यक्रम का बहिष्कार कर रही 21 पार्टियों के विरोध के बीच इस मुद्दे पर मोदी सरकार को 25 दलों का साथ मिला है। इसमें खास बात ये है कि इनमें 7 दल ऐसे हैं जो NDA का हिस्सा नहीं हैं। बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (एस), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी ने समारोह में शामिल होने पर सहमति दी है। विपक्षी एकता में यह दरार भाजपा नीत NDA गठबंधन के लिए निश्चित तौर पर बड़ी राहत है।