राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War: मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, नेशनल मेडिकल कमीशन ने देश में इंटर्नशिप पूरी करने की दी इजाजत

रूस-यूक्रेन के बीच जंग की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट लगातार वतन वापसी कर रहे हैं। लेकिन उनके सामने पढ़ाई का संकट बढ़ गया है। लेकिन अब नेशनल मेडिकल कमीशन ने बड़ा फैसला लेते हुए विदेश से लौट रहे मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत दी है।

Mar 05, 2022 / 12:34 pm

धीरज शर्मा

NMC Allows Foreign Medical Graduates To Apply Internships In India

रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वजह से बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन से भारत लौट रहे हैं। जान बचाने के लिए ये छात्र भारत तो आ गए लेकिन इन्हें अपने करियर की चिंता सताने लगी। इस बीच राहत की बड़ी खबर सामने आई है। दर्सल मेडिकल छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिंग एक्ट में बड़ा बदलाव करने जा रही है, ताकि यूक्रेन से लौटे छात्र और छात्राओं का भविष्य खराब न हो। नेशनल मेडिकल कमीशन ने विदेश से लौट रहे स्टूडेंट्स को भारत में ही इंटर्नशिप पूरी करने की इजाजत दी है।

ऑपरेशन गंगा के तहत स्वदेश लौटने वाले मेडिकल छात्रों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट लाइसेंसिंग एक्ट में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इसक मकसद यूक्रेन से लौटे छात्र और छात्राओं का भविष्य खराब होने से बचाना है।

यह भी पढ़ें – यूक्रेन से आए MBBS छात्रों के सामने बड़ी मुश्किल, भारतीय शिक्षण संस्थानों में नहीं कर पा रहे नामांकन

इसी कड़ी में नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के मुताबिक यूक्रेन से वापस आने वाले छात्र अब भारत में ही अपनी एक साल की इंटर्नशिप को पूरा कर सकते हैं।

https://twitter.com/hashtag/Ukraine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एनएमसी ने दिया ये तर्क

स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करने की इजाजत देने के पीछे एनएमसी ने बड़ा तर्क दिया है। इसके लिए कोरोना महामारी या युद्ध के समय चीजे काबू में न रहने का हवाला दिया गया है।

एनएमसी ने यह सर्कुलर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया है। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स nmc.org.in पर जाकर इसे पढ़ सकते हैं।

योग्य माना जाएगा इंटर्नशिप का आवेदन

एनएमसी ने बताया है कि कई मेडिकल ग्रेजुएट छात्र रूस-यूक्रेन जंग की वजह से अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं कर पाए हैं। इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए उनके भारत में इंटर्नशिप के आवेदन को योग्य माना जाएगा।
FMGI एग्जाम करना होगी पास

एनएमसी के मुताबिक राज्य की काउंसिल इस बात का ध्यान रखेगी कि यूक्रेन से भारत आए छात्रों ने एनबीई की ओर से आयोजित FMGI परीक्षा को पास किया हो। अगर छात्र सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं तो उन्हें राज्य चिकित्सा परिषद की ओर से 12 महीने की इंटर्नशिप के लिए अंतरिम पंजीकरण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें – NATO पर भड़के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, जानिए क्या है वजह

Home / National News / Russia-Ukraine War: मेडिकल स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, नेशनल मेडिकल कमीशन ने देश में इंटर्नशिप पूरी करने की दी इजाजत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.