नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 08:32:08 am
Shaitan Prajapat
Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे को शुुरुआती जांच में पता चला है कि पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई थी। हादसे की पड़ताल के लिए सीबीआई जुट गई है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुई तीन ट्रेनों की टक्कर एक हादसा था या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश थी। क्या किसी ने जानबूझ पटरियों से छेड़छाड़ की। शुरुआती जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं जो गंभीर सवाल कर रहे हैं। रेलवे को शुुरुआती जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में खुलकर नहीं बताया, लेकिन उनके बयान से साफ है कि कोरोमंडल ट्रेन हादसे में आपराधिक साजिश भी हो सकती है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे की जांच शुरू कर दी है।