scriptएक झटके में मज़दूर बना अरबपति, खाते में जमा हुए 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए | person in Betul Madhya Pradesh becomes millionare | Patrika News
71 Years 71 Stories

एक झटके में मज़दूर बना अरबपति, खाते में जमा हुए 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए

खाते में गलती से 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए चढ़ गए हैं, इसलिए एटीएम कार्ड ब्लॉक किया गया है।

Jan 09, 2017 / 01:17 pm

Nakul Devarshi

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के पाथाखेड़ा कोल नगरी का एक कर्मचारी अचानक अरबपति बन गया। कर्मचारी अपने एटीएम कार्ड के ब्लॉक होने पर बैंक पहुंचा, जहां जाकर उसे पता चला कि उसके खाते में 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए चढे हुए हैं। एटीम स्टेटमेंट की पर्ची व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। 
जानकारी के मुताबिक पाथाखेड़ा की तवा-टू खदान में कार्यरत निजामुद्दीन मंसूरी पिछले दिनों एटीएम से रुपए निकलने पहुंचा था। एटीएम काम नहीं किया तो वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की पाथाखेड़ा ब्रांच पहुंचा। 
यहां उसे पता चला कि उसके खाते में गलती से 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए चढ़ गए हैं, इसलिए एटीएम कार्ड ब्लॉक किया गया है। 

2 जनवरी को जब उसने अपना बैंक अकाउंट चेक किया तो उसके खाते में 99, 99, 99, 999 रुपए थे। घटनाक्रम के बारे में निजामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल यह राशि उसके खाते में नहीं है, लेकिन 2 जनवरी को एटीएम से निकले स्टेटमेंट में ये राशि थी।

Home / 71 Years 71 Stories / एक झटके में मज़दूर बना अरबपति, खाते में जमा हुए 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो