राष्ट्रीय

PM Modi in Udhampur: ‘मुगलिया सोच है असल समस्या’: नवरात्रि में नॉनवेज खाने पर पीएम मोदी का तेजस्वी पर हमला

PM Modi in Udhampur: पीएम मोदी ने उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नवरात्रि के दिनों में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर, ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं।’

Apr 12, 2024 / 03:58 pm

Akash Sharma

पीएम मोदी ने उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला

pm modi in Udhampur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ही राहुल गांधी पर त्योहारों के समय पर नॉनवेज खाने वाले वीडियो को लेकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, ‘सावन के महीने में एक सजायाफ्ता, जिसे कोर्ट ने सजा दी, जो जमानत पर बाहर हैं, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे थे। इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे। कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और ना ही मोदी रोकता है। सबको स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज और नॉनवेज खाए, लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है।’

ये इनकी मुगलिया सोच है: पीएम मोदी

चुनाव प्रचार के क्रम में बिहार में VIP नेता मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मछली खाने का वीडियो शेयर किया था। पीएम मोदी ने इसको लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि नवरात्रि के दिनों में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझ पर गालियों की बौछार कर देंगे। जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं। ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो। ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे। समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है, लेकिन ये लोग नहीं जानते हैं कि जनता जब जवाब देती है तो शाही परिवार के युवराजों को बेदखल होना पड़ जाता है।

हिन्दू त्योहार पर नॉनवेज खाने का क्या है मामला

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए दिखाई दिए थे। इस वीडियो के बाद जमकर विवाद हुआ था। पिछले साल सावन के महीने में लालू यादव से दिल्ली में मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने भी मटन खाया था। साथ ही मटन बनाने और खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उस समय भी लालू और राहुल के इस वीडियो पर खूब सियासी हंगामा हुआ था।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024:’जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे चुनाव,’ उधमपुर की जनता को पीएम मोदी की गारंटी

Hindi News / National News / PM Modi in Udhampur: ‘मुगलिया सोच है असल समस्या’: नवरात्रि में नॉनवेज खाने पर पीएम मोदी का तेजस्वी पर हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.