9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024:’जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे चुनाव,’ उधमपुर की जनता को पीएम मोदी की गारंटी

PM Modi in Udhampur: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते कहा कि 2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में अपना मत्था टेका था। तब उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित करते हुए मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा। मैंने अब अपनी गारंटी पूरी कर दी है।

2 min read
Google source verification
PM Narendra Modi addressing a rally in Udhampur, Jammu and Kashmir

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए

PM Modi in Udhampur: पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए 2 बड़े ऐलान किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा जल्द बहाल किया जाएगा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होंगे। पीएम का यह ऐलान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और PDP सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में अपना मत्था टेका था। तब उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था। उस समय मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा। मैंने अब अपनी गारंटी पूरी कर दी है।

राम मंदिर न कभी चुनाव का मुद्दा था, न है, न ही बनेगा- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि राम मंदिर भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा है। अगर कभी मुंह से राम मंदिर निकल भी गया, तो कांग्रेस पार्टी चिल्लाने लग जाती है। आप लोगों को बता दें कि राम मंदिर न कभी चुनाव का मुद्दा था, न चुनाव का मुद्दा है और न ही कभी चुनाव का मुद्दा बनेगा। राम मंदिर का संघर्ष तो तब से हो रहा था जब भाजपा का जन्म भी नहीं हुआ था। बरसों तक लोगों ने अपनी ही आस्था के लिए क्या-क्या नहीं झेला। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता बड़े-बड़े बंगलों में रहते थे, लेकिन जब राम लला का टेंट बदलने की बात आती थी, तो लोग मुंह फेर लेते थे। अदालतों की धमकियां देते थे। बारिश में राम लला का टेंट टपकता रहता था और रामलला के भक्त टेंट बदलवाने के लिए अदालतों के चक्कर काटते रहते थे। हमने इन्हीं लोगों से कहा कि एक दिन आएगा, जब रामलला भव्य मंदिर में विराजेंगे।

‘जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा’

पीएम नरेंद्र मोदी ने उधमपुर में कहा, ‘10 साल के अंदर-अंदर जम्मू-कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है। सड़क, बिजली, पानी, यात्रा-प्रवाह तो बदला ही है। सबसे बड़ी बात ये है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का मन बदला है। लोग हैं कि मोदी जी आप चिंता मत कीजिए हम आपके साथ हैं। मेरे जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, आपने पहले इतने बुरे दिन देखे हैं कि आपको ये सब विकास की तरह बहुत बड़ा लग रहा है। ये जो मोदी है ना, ये बहुत दूर की सोचता है। अब तक जो हुआ है वो तो ट्रेलर है, ट्रेलर। मुझे तो नए जम्मू-कश्मीर की नई और शानदार तस्वीर बनाने के लिए जुट जाना है। वो समय दूर नहीं जब जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा’

‘समस्या मुगलिया सोच है’: PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में नॉन वेज खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर विपक्ष किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं ये बोल रहा हूं, इसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे, लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं। ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो। ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज हो। समस्या इनकी मुगलिया सोच है।'

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन', AAP मंत्री आतिशी ने BJP पर लगाए ये बड़े आरोप