script28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 970 करोड़ की लागत, 1224 सासंदों के बैठने की जगह…जानिए खासियतें | pm modi can inaugurate new parliament house on may 26 Know its features | Patrika News
राष्ट्रीय

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 970 करोड़ की लागत, 1224 सासंदों के बैठने की जगह…जानिए खासियतें

New Parliament Building: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगेे। इस अत्याधुनिक नए संसद भवन में सुरक्षा के लिहाज से कई हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। जानिए इस संसद भवन की खासियतें।

नई दिल्लीMay 19, 2023 / 06:29 am

Shaitan Prajapat

new parliament house

new parliament house

New Parliament Building: भारत का नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि नव निर्मित संसद भवन का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (संसद भवन) का उद्धाटन 28 मई को करेंगे। नए संसद भवन के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई शुरू हो गई है। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी ये बिल्डिंग प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। आइए जानते हैं देश के नए संसद भवन का निर्माण कब शुरू हुआ, इसकी कितनी लागत आई और इस बिल्डिंग में क्या विशेषताएं हैं।


Home / National News / 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, 970 करोड़ की लागत, 1224 सासंदों के बैठने की जगह…जानिए खासियतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो