scriptPM Modi Japan Tour: PM Narendra Modi reached Hiroshima to attend G-7 Summit | PM Modi Japan Tour: G-7 समिट में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे PM मोदी, सदस्य देशों से इन मुद्दों पर होगी बातचीत | Patrika News

PM Modi Japan Tour: G-7 समिट में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे PM मोदी, सदस्य देशों से इन मुद्दों पर होगी बातचीत

locationनई दिल्लीPublished: May 19, 2023 05:14:55 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

PM Modi Japan Tour: भारत के प्रधानमंत्री G-7 समिट में भाग लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर पहले पीएम मोदी का विमान हिरोशिमा लैंड हुआ। हिरोशिमा वहीं शहर है जहां विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया गया था। पीएम मोदी पहली बार हिरोशिमा पहुंचे हैं।

G-7 समिट में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे PM मोदी
G-7 समिट में हिस्सा लेने हिरोशिमा पहुंचे PM मोदी

pm modi Japan Tour: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन देशों का छह दिवसीय विदेश यात्रा आज से शुरू हो गया है। इस विदेश यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी G-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान पहुंच चुके हैं। अब से थोड़ी देर पहले पीएम मोदी का विमान हिरोशिमा पहुंचा। यहां पीएम मोदी G-7 सदस्य देशों के राष्ट्रप्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने जी-7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी न्योता दिया था। जहां वह दुनिया की विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों के समूह जी-7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में जापान इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह समिट हिरोशिमा में हो रहा है। यह वहीं शहर है जो विश्व युद्ध के दौरान परमाणु हमले से तबाह हो गया था। जापान पहुंचने की तस्वीरें पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए शेयर की है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.