script‘लगता है आप मेरे ऊपर JPC बैठा दोगे….’ खरगे के दावे का खंडन करते हुए बोले उपराष्ट्रपति, PM मोदी भी हंसे | PM Modi laughs as vice president Dhankhar denies Kharge's ‘cash counting machine’ claim | Patrika News
राष्ट्रीय

‘लगता है आप मेरे ऊपर JPC बैठा दोगे….’ खरगे के दावे का खंडन करते हुए बोले उपराष्ट्रपति, PM मोदी भी हंसे

अदाणी के मुद्दे पर JPC जांच की मांग करते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐसा दावा किया कि पूरा सदन हंसने लगा। उस दावे को उपराष्ट्रपति ने हंसते हुए खारिज किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी हंसते हुए दिखाई दिए।

Feb 08, 2023 / 04:11 pm

Abhishek Kumar Tripathi

pm-modi-laughs-as-vice-president-dhankhar-denies-kharge-s-cash-counting-machine-claim.png

PM Modi laughs as vice president Dhankhar denies Kharge’s ‘cash counting machine’ claim

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मोशन ऑफ थैंक्स पर गंभीर चर्चा उस समय हल्की-फुल्की हंसी में तब्दील हो गई जब विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कथित टिप्पणी का जिक्र किया। खरगे ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से कहा कि आप तो संविधान बहुत पढ़े लिखे हैं क्योंकि बहुत ही जाने माने एडवोकेट हैं। आपने मुझे बताया जब आप शुरुआती सालों में वकालत करते थे, जिसके बारे में आपने कहा था कि हाथ से गिनते थे। जब आपकी वकालत बढ़ती गई एक मशीन खरीदे और मशीन से पैसा गिनने लगे।”
जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाथ जोड़ते और हंसते हुए कहा कि ऐसा मैने नहीं कहा। मुझे लगता है कि आप मेरे ऊपर JPC बैठा दोगे। तब क्या मिलता था और अब क्या मिलता है।” इस दौरान पूरे सदन में हंसी का महौल हो गया। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी और सरकार व विपक्ष के सभी सदस्य राज्यसभा में हंसते हुए दिखाई दिए।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं उपराष्ट्रपति
धनखड़ जुलाई 2019 में बंगाल के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने तक सर्वोच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ वकील थे। वह राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के पूर्व अध्यक्ष हैं, जहां उन्हें उस पद पर सबसे कम उम्र के व्यक्ति के रूप में चुना गया था।
 
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सदन में पढ़ी शायरी
मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में अदाणी के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला किया और लगातार JPC जांच की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने शायरी पढ़ते हुए सरकार पर निशाना भी साधा, जिसके बाद उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि “मेरे को भी खरगे जी से प्रेरणा मिल गई और मेरे में भी शायद कुछ जाग गया।” जिसके बाद उन्होंने सदन में शायरी पढ़ी।

Home / National News / ‘लगता है आप मेरे ऊपर JPC बैठा दोगे….’ खरगे के दावे का खंडन करते हुए बोले उपराष्ट्रपति, PM मोदी भी हंसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो