scriptभारत-इजराइल संबंधों पर बोले पीएम मोदी, कहा- Israel का हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान | PM Modi on 30th anniversary of relations between India-Israel | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत-इजराइल संबंधों पर बोले पीएम मोदी, कहा- Israel का हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान

भारत और इजराइल के रिश्ते पर बोले पीएम मोदी, इजराइल ने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’ ये सब प्रधान मंत्री ने तब कहा है जब न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में छपे पेगासस स्पाईवेयर का मुद्दा गरमाया हुआ है

नई दिल्लीJan 30, 2022 / 07:09 am

Arsh Verma

PM Modi on 30th anniversary of relations between India-Israel

PM Modi:

भारत के इजराइल के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन हमारे संबंधों में एक विशेष महत्व रखता है। 30 साल पहले आज ही दिन हमारे बीच डिप्लोमेटिक रिलेशन पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे। दोनों देशों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत हुई थी। ये अध्याय नया था लेकिन हमारे देशों का इतिहास बहुत पुराना है।’ भारत-इजराइल के बीच संबंधों पर पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है जैसा कि भारत का मूल्य स्वभाव है कि सैकड़ों वर्षों से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है। इजराइल ने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं. भारत-इजराइल संबंधों का महत्व और बढ़ गया है. आपसी सहयोग के लिए नए लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-इजराइल की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नए कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी।’


पीएम ने कहा, ‘दोनों देशों के संबंधों का इतिहास बहुत पुराना है। भारत और इजराइल के बीच सदियों से मजबूत संबंध रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज दुनिया महत्वपूर्ण बदलाव देख रही है। भारत-इजराइल के संबंधों (India-Israel Relations) का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दशकों में भारत-इजराइल की दोस्ती आपसी सहयोग में नया मील के पत्थर हासिल करेगी।’

यह भी पढ़ें

Chief Economic Advisor: डॉ.वी.अनंत नागेश्वरन बने देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार


मालूम हो कि 30 साल पहले आज ही के दिन भारत और इजराइल के बीच राजनयिक संबंध पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे। भारत ने 17 सितंबर 1950 को इजराइल को मान्यता दी थी हालांकि दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंध 29 जनवरी 1992 को स्थापित किए गए थे। तब से ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध एक बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी में विकसित हुआ है।

इस सप्ताह की शुरुआत में भारत में इजराइल के दूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने कहा था कि भारत-इजराइल के राजनयिक संबंधों को 30 साल हो गए हैं। यह आगामी 30 सालों के संबंधों को अच्छा आकार देने का एक बेहतर अवसर है।’ उन्होंने विश्वास जताया कि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग आने वाले सालों में और ज्यादा बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हुआ है. जब अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर को लेकर भारत की राजनीति गरमाई हुई है। इस खबर के मुताबिक, 2017 में भारत और इजराइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर और एक मिसाइल सिस्टम की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर चौतरफा हमला किया है। कांग्रेस ने सरकार पर संसद और उच्चतम न्यायालय को धोखा देने, लोकतंत्र का अपहरण करने और देशद्रोह में शामिल होने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें

Pandit Jasraj Cultural Foundation: संगीत के क्षेत्र में भी होना चाहिए तकनीक और आईटी का रिवॉल्यूशन: PM Modi

https://twitter.com/ANI/status/1487437532165906435?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / National News / भारत-इजराइल संबंधों पर बोले पीएम मोदी, कहा- Israel का हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो