scriptनोटबंदी: हद हो गई, अब नए नोटों के भी बनने लग गए जाली नोट, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप | Police arrested person in connection of fake nates in Guwahati | Patrika News
71 Years 71 Stories

नोटबंदी: हद हो गई, अब नए नोटों के भी बनने लग गए जाली नोट, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप

पुलिस ने सेलेन दास को शहर के रेहाबाड़ी क्षेत्र से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया।उसके पास से 500 रुपये के नये नोटों के करीब 10 हजार रुपये बरामद किये।

Dec 06, 2016 / 05:35 pm

Nakul Devarshi

नोटबंदी के बाद से कहीं कालेधन को सफ़ेद करने के नापाक इरादों की खबरें सामने आईं तो कभी आरबीआई की ओर से जारी हुए नए नोटों के ही जाली नोट निकाले जाने की खबरें भी मिली।
इन नापाक इरादों के सामने आने का सिलसिला जारी है। ताज़ा वाकया असम की राजधानी गुवाहाटी से सामने आया है।

यहां 500 रुपये के नए नोटों के लगभग 10 हजार रूपए बरामद किये गए हैं और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस ने बताया कि सेलेन दास को शहर के रेहाबाड़ी क्षेत्र से जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया। दास त्रिपुरा का रहने वाला है और वह गुवाहाटी में दर्जी है। पुलिस ने उसके पास से 500 रुपये के नये नोटों के करीब 10 हजार रुपये बरामद किये। इसके बाद पुलिस ने दास से मिली सूचना के आधार पर शहर के कई क्षेत्रों में छापे मारे। 

Home / 71 Years 71 Stories / नोटबंदी: हद हो गई, अब नए नोटों के भी बनने लग गए जाली नोट, पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो