scriptप्रधानमंत्री संग्रहालय: आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी खास जानकारी | Prime Minister Museum PM Modi will inaugurate today its Speciality | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री संग्रहालय: आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी खास जानकारी

प्रधानमंत्री संग्रहालय: आज पीएम मोदी प्रधानमंत्री संग्रहालय का 11 बजे उद्घाटन करेंगे। इस संग्रहालय में सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी को जुटाने के लिए दूरदर्शन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, फिल्म डिवीजन, विदेश मंत्रालय के साथ कई और जगहों से मदद ली गई है।
 

Apr 14, 2022 / 08:38 am

Abhishek Kumar Tripathi

prime-minister-museum-pm-modi-will-inaugurate-today-its-speciality.jpg

प्रधानमंत्री संग्रहालय

प्रधानमंत्री संग्रहालय: आंबेडकर जयंती के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। यह संग्रहालय 15,600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जिसे 217 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों जीवन और कार्यों के माध्यम से भारत के इतिहास को दर्शाया गया है। इसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी (Augmented reality), होलोग्राम, इंटरैक्टिव कियोस्क सहित कई तकनीक के जरिए रोचक अंदाज में जानकारियों को पेश किया गया है।
यह संग्रहालय नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी परिसर के जगह पर बनाया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 11 बजे करेंगे। इस संग्रहालय को बनाने के लिए 2018 में मंजूरी दी गई थी जिसे 4 साल के अंदर तैयार कर दिया गया है।
 

प्रधानमंत्री संग्रहालय का डिजाइन उभरते भारत का प्रतीक

प्रधानमंत्री संग्रहालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान निर्माण की कहानी बताई गई है। इसमें यह बताया गया है कि प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों से देश को कैसे उबारा और विकास की। वहीं प्रधानमंत्री संग्रहालय की डिजाइन उभरते भारत की कहानी से प्रेरित बताया जा रहा है।

अत्याधुनिक तकनीक के जरिए बताया जाएगा इतिहास

प्रधानमंत्री संग्रहालय में ऑगमेंटेड रियलिटी,वर्चुअल रियलिटी, इंटरेक्टिव कियोस्क,मल्टी-मीडिया,स्मार्टफोन एप्लिकेशन सहित कई अन्य अत्याधुनिक तकनीक के जरिए जानकारी दी जाएगी।

Hindi News/ National News / प्रधानमंत्री संग्रहालय: आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, यहां मिलेगी देश के हर प्रधानमंत्री से जुड़ी खास जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो