नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 07:22:03 pm
Prabhanshu Ranjan
Operation Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को भगाने वाले उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जिस कार से अमृतपाल सिंह भागा, उसे भी जब्त कर लिया गया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
Operation Amritpal Singh: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ अभियान चला रही पंजाब पुलिस ने इस केस में हुए अभी तक के एक्शन के बारे में जानकारी दी है। मंगलवार को पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस कर मामले में पुलिस का पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह को भगाने वाले उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जिस कार से अमृतपाल सिंह भागा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि अमृतपाल की गिरफ्तारी की पूरी कोशिश जारी है। जल्द ही वह पुलिस के कब्जे में होगा। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें भी शेयर की। इन तस्वीरों में अमृतपाल सिंह अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहा है। तस्वीरों को शेयर कर पुलिस ने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कराने में सहयोग की अपील की है।