नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2023 10:56:34 am
Shaitan Prajapat
Fire In Train: अब दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक से आग लग गई। इस घटना से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। राहत की बात यह है कि किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची।
Fire In Train: ओडिशा रेल हादसे को हुए एक हफ्ता भी नहीं बीता है। बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद से लगातार अलग-अलग जगहों पर ट्रेन दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच ओडिशा के ही नुआपाड़ा जिले में एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई। अब दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एसी कोच में अचानक से आग लग गई। आग लगने के दौरान कोच में सवार यात्री घबरा गए। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। पूर्व तटीय रेलवे ने कहा कि बीते गुरुवार की शाम को ट्रेन के बी-3 कोच में खरिया रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला।