Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की किलेबंदी, जमीन से आसमान तक करीब 50 हजार सुरक्षाबल मुस्तैद
नई दिल्लीPublished: Jan 26, 2022 07:55:32 am
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूरी दिल्ली में 50 हजार पुलिसकर्मी व पैरा मिलिट्री सड़कों पर मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं। केवल नई दिल्ली में 28 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।


Republic Day 2022: Delhi Police deploys multi-layer security
देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और अब कुछ ही घंटों में राजपथ पर परेड की शुरुआत होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था एकदम टाइट कर दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस, पैरा मिलिट्री, एनएसजी, एसपीजी व सेना के कमांडो के अलावा सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां के जवानों को तैनात कर दिया गया है। कोई परिंदा भी पर न मार सके इसके लिए 27 हजार से अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। केंद्र शासित प्रदेश में आतंक रोधी व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए भी दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम कर रखा है। यहाँ तक इस कार्यक्रम में आने वालों के लिए हॉटस्पॉट्स पर स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम तक स्थापित किया गया है।