9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

केरल विधानसभा में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, दी ये दलील

Pinarayi Vijayan: केरल विधानसभा में केंद्र सरकार के 'एक राष्ट्र-एक चुनाव" के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Pinarayi Vijayan

Pinarayi Vijayan

One Nation One Election: केरल विधानसभा में केंद्र सरकार के 'एक राष्ट्र-एक चुनाव" (One Nation One Election) के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी देने के अपने फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है। वहीं पारित प्रस्ताव में इसे असंवैधानिक भी बताया गया है। बता दें कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के प्रस्ताव की अनुशंसा रामनाथ कोविंद पैनल द्वारा की गई है। यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) की ओर से राज्य के विधायी कार्य मंत्री एम बी राजेश ने पेश किया।

‘देश की संघीय प्रणाली को पहुंचेगी क्षति’

मंत्री राजेश ने कहा कि इससे देश की संघीय प्रणाली को क्षति पहुंचेगी और इससे देश की संसदीय लोकतंत्र की विविधतापूर्ण प्रकृति को नुकसान पहुंचेगा। इससे विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं और स्थानीय स्वशासी निकायों के कार्यकाल में भी कटौती का मार्ग प्रशस्त होगा। 

यह निंदनीय कदम-राजेश

मंत्री राजेश ने दलील दी कि समिति लोकसभा, राज्य विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों को एक खर्च के रूप में देख रही है, लेकिन ऐसा करना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय कदम है. क्योंकि चुनाव के खर्च करने तथा प्रशासन को प्रभावी बनाने के लिए और भी सरल तरीके है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 हजार करोड़ की कोकीन की जब्त, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त