नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 07:58:43 am
विकास गुप्ता
Roop Chaturdashi 2021 : रूप चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी के अलावा यम चतुर्दशी, रूप चौदस, काली चौदस और छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है।
Roop Chaturdashi 2021 : दीपावली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण, हनुमान जी, यमराज और मां काली के पूजन का विधान है। इसे नरक चतुर्दशी के अलावा यम चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी, रूप चौदस और छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन सौन्दर्य और आयु प्राप्ति होती है। इस दिन यमराज की पूजा की जाती है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, आज के दिन भगवान कृष्ण की उपासना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था। इस साल नरक चतुर्दशी 03 नवंबर को मानाई जाएगी। आइए जानते हैं इस जानें इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में ।