राष्ट्रीय

Delhi School Reopen Guidelines: 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं-12वीं के स्कूल, गाइडलाइंस जारी

School Reopen In Delhi 2021 Guidelines: दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों को एक सितंबर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश (SOP) जारी कर दी है। इस दिशा-निर्देश के मुताबिक, सिर्फ 50 फीसदी स्टूडेंट्स के साथ कक्षा को चलाने की अनुमति है। साथ ही सोश डिस्टेंसिंग व मास्किंग का ध्यान रखना जरूरी है।

नई दिल्लीAug 30, 2021 / 04:03 pm

Anil Kumar

School Reopen In Delhi 2021: Guidelines Issue, 9th-12th Schools Reopen From September 1

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के मामलों में लगातार कमी दर्ज किए जाने के बाद से तमाम राज्य सरकारों ने स्कूल-कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों को खोलने (School Reopen In Delhi) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए एक सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा की थी। अब आज (सोमवार, 30 अगस्त) सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर दिशानिर्देश यानी एसओपी जारी कर दी है।

सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक, तमाम शिक्षण संस्थानों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के मद्देनजर अपने यहां क्वारंटीन सेंटर बनाना अनिवार्य है। इसके अलावा कक्षाओं का संचालन सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति के साथ ही करने की इजाजत दी गई है। साथ ही स्कूलों को दो शिफ्टों में चलाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन दोनों शिफ्टों के बीच में एक घंटे का अतंर होना जरूरी है। आइए जानते हैं दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए एसओपी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां..

यह भी पढ़ें
-

School Reopen: कोरोना से थोड़ी राहत के बीच कई राज्यों ने स्‍कूल खोलने का किया एलान, जानिए अपने राज्य का हाल

– दिल्ली सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार, कक्षा में सिर्फ 50 फीसदी स्टूडेंट्स को ही बैठने की अनुमति है।
– दो शिफ्ट में होगा स्कूलों का संचालन।
– पहले शिफ्ट में आधे बच्चे और फिर अगली शिफ्ट में आधे स्टूडेंट्स आएंगे।
– दो शिफ्टों के बीच में कम से कम एक घंटे का अंतर होना अनिवार्य है।
– स्कूल के अंदर सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा।
– स्कूल हेड को कुछ अतिरिक्त मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा।
– कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी।
– कक्षा के अंदर और स्कूल कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व करवाना अनिवार्य है।
– स्कूल में बच्चों की एंट्री के वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्किंग का ध्यान रखना जरूरी है।
– स्कूल के अंदर मास्क पहनना जरूरी होगा। मास्क के बिना स्कूल में एंट्री नहीं होगी।
– एंट्री गेट पर निगरानी रखना अनिवार्य है। यदि कोई संदिग्ध कोरोना संक्रमित नजर आता है तो तत्काल क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1432224851981324293?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/msisodia/status/1431211624442982400?ref_src=twsrc%5Etfw

– स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों के एंट्री गेट पर थर्मल चेकिंग करना जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी स्टूडेंट, शिक्षक या अन्य स्टाफ बिना थर्मल चेकिंग के स्कूल में दाखिल न हो सके।
– सभी स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों को क्वारंटीन सेंटर बनाना जरूरी है, ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके।
– पैरंट्स की सहमति के बिना स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।
– स्कूलों को ऑनलाइन स्टडी जारी रखने का निर्देश दिया गया है।
– जो बच्चे ऑनलाइन घर से पढ़ाई करना चाहता है वह कर सकता है।

यह भी पढ़ें
-

Corona Epidemic: आइए जानते हैं कोरोना काल में क्यों बढ़ रही हैं लोगों की मानसिक परेशानियां

– सैनिटाइजेशन पर सभी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों को विशेष ध्यान देना जरूरी है।
– स्कूल के कॉमन एरिया और खासकर जिन जगहों पर बच्चे ज्यादातर हाथ लगाते हों वैसी जगहों को बार-बार सैनिटाइज करना जरूरी है।
– वॉशरूम में हैंड वॉश रखना अनिवार्य है।
– बसों व अन्य वाहन जिनसे बच्चे स्कूल आते-जाते हैं उन्हें सैनिटाइज करना जरूरी है।
– स्कूल के ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर को वैक्सीन की दोनों डोज लगा होना जरूरी है।
– स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सफाई के साथ थर्मल स्कैनर, डिसइन्फेक्टैंट, सैनिटाइजर्स, साबुन, मास्क आदि पर्याप्त रहें।
– स्कूलों में पर्याप्त संख्या में वॉश बेसिन की भी व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा वॉश बेसिन के पास लिक्विड सोप भी होना चाहिए।

Home / National News / Delhi School Reopen Guidelines: 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं-12वीं के स्कूल, गाइडलाइंस जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.