scriptCorona Epidemic: आइए जानते हैं कोरोना काल में क्यों बढ़ रही हैं लोगों की मानसिक परेशानियां | Corona Epidemic: Bad effect in mental health in corona epidemic | Patrika News

Corona Epidemic: आइए जानते हैं कोरोना काल में क्यों बढ़ रही हैं लोगों की मानसिक परेशानियां

locationनई दिल्लीPublished: Aug 30, 2021 12:34:56 pm

Submitted by:

Neelam Chouhan

Corona Epidemic: कोरोना महामारी जो अभी तक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस महामारी ने लोगों के लिए बहुत सारी समस्याएं खड़ी कर दी हैं। जिनसे निकलना मुश्किल का काम है। सबसे बुरा असर तो लोगों की मानसिक स्थिति पर पड़ा है।

Corona Epidemic

Corona Epidemic

नई दिल्ली। Corona Epidemic: बूढ़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक सब मानसिक तनाव से परेशान हैं। बाहर आना-जाना बंद है, सोशल डिस्टेंस को बना के रखना है और सब कुछ ऑनलाइन होने के कारण बहुत सारी दिक्कतें आ गई हैं। बहुत लोगों की आर्थिक स्थिरता पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जिनसे निकलना थोड़ा मुश्किल का काम है। पूरे दिन घर पर रहना और ऑनलाइन पढ़ना या काम करते रहना ये मानसिक परेशानी को बढ़ाने का काम है। जिसपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि हम मानसिक परेशानियों से गुजर रहे होंगे। तो धीरे-धीरे ये बीमारी और डिप्रेशन का कारण भी बन जाएगा। इसलिए शरीर के साथ दिमाग को भी फिट रखना चाहिए। ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
क्यों हुई है ये समस्या
लोगों के भीतर मानसिक समस्या बढ़ना इसलिए भी शुरू हो गई है क्योंकि मिलना-जुलना, या कहीं पर भी आना जाना नहीं हो पा रहा है। हम अपने घर तक सीमित होकर रह गए हैं। इसलिए ये परेशानी देखी जा रही है। साथ ही साथ बीमारी से कैसे बच कर रहना है लोगों के दिमाग में इसका भी भय बना हुआ है। इसलिए लोगों के भीतर मानसिक समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
Mental health
अब जानते हैं कि मानसिक परेशानियों से दूर कैसे रहना है
बॉडी का ध्यान रखें
यदि आपकी सेहत अच्छी रहेगी तभी आप फिट और खुश रहेंगे। इसलिए अपने सेहत पर खासतौर पर अधिक ध्यान दें। खाना-पीना अच्छा और ताजा खाएं। हरी सब्जियां और दूध का सेवन रोजाना करें। इसके आलावा रोज व्यायाम और मेडिटेशन करें। ये आपके शरीर से बीमारी को दूर रखेगा।
दिनचर्या के अनुसार काम करें
अपनी दिनचर्या तय करें। उसके तहत काम करें। रोजाना पढ़ाई और ऑफिस के काम से कुछ समय अपने लिए निकालें। इंडोर गेम्स खेलें, रोजाना परिवार के साथ बैठ कर कुछ बातें करें। ऐसा करने से आपको अच्छा लगेगा। और अपनी बातें भी अपने फैमिली से शेयर कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: जानें कोरोना काल में क्यों बढ़ रही हैं मानसिक समस्याएं

कुछ नया सीखते रहें
कुछ न कुछ नया सीखने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी स्किल भी इम्प्रूव होती जाएगी। अपने पसंदीदा काम करें और सीखें जैसे कि डांस करना, पेंटिंग बनाना, आर्टिकल्स पढ़ना या लिखना आदि। यदि ये काम आप रोज करेंगे तो ख़ुशी भी होगी और कुछ नया करने की प्रेरणा भी मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो