scriptSeeking Hike in Price Haryana Farmers stop sending cane to Mills | हरियाणा में किसान फिर सड़कों पर, गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग, कई शुगर मिलों में जड़ा ताला | Patrika News

हरियाणा में किसान फिर सड़कों पर, गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग, कई शुगर मिलों में जड़ा ताला

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2023 12:54:58 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Farmer's Protest in Haryana: गन्ने की कीमत बढ़ाए जाने की मांग को लेकर हरियाणा में किसान सड़कों पर हैं। किसानों ने राज्य की कई शुगर मिलों को बंद कर दिया है। किसान 450 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।

 

haryana_farmers_protest.jpg
Seeking Hike in Price Haryana Farmers stop sending cane to Mills

Farmer's Protest in Haryana: हरियाणा में किसान फिर सड़कों पर है। गन्ने की कीमत बढ़ाए जाने की मांग पर किसान सरकार से आर-पार की लड़ाई के मुड में दिख रहे हैं। किसानों ने शुगर मिलों को गन्ना देना बंद कर दिया है। राज्य की कई शुगर मिलों को किसानों ने बंद कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन का दावा है कि गन्ने की कीमत बढ़ाने जाने के मांग पर किसानों ने राज्य के सभी चीनी मिलों को लॉक कर दिया है। किसान नेता गुरनाम सिंह चांदनी ने कहा कि हमारी मांग है कि गन्ने की कीमत में 450 रुपए प्रति क्विंटल बढाई जाए। लेकिन सरकार कीमत बढ़ाने को लेकर तैयार नहीं है। ऐसे में राज्य के किसानों ने मिलों को गन्ना देना बंद कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि अगर सरकार 22 जनवरी तक चीनी की कीमतों में वृद्धि नहीं करती है, तो हम अगले दिन कुरुक्षेत्र में एक राज्य स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.