सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए सीएम : सूत्र, सुरजेवाला ने कहा - 48-72 घंटों में होगी घोषणा
नई दिल्लीPublished: May 17, 2023 03:15:12 pm
Karnataka CM Siddaramaiah सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे! कल 18 मई को सिद्धारमैया दोपहर बाद शपथ ग्रहण करेंगे। बताया जा रहा है कि, वह अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे। साथ ही कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होगी। बस थोड़ा इंतजार कीजिए इसकी आधिकारिक घोषणा होने ही वाली है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहाकि, अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। पर दूसरे तरफ कर्नाटक सीएम के नाम की घोषणा से पूर्व सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया। खबर यह भी आ रही है कि डीके शिवकुमार इस प्रस्ताव पर अपनी असहमति जताई है।


सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे
कर्नाटक के नए सीएम के चुनाव पर मड़रा रहे काले बादल छंट गए हैं। बताया जा रहा है कि, सिद्धारमैया कर्नाटक के नए सीएम होंगे! उनके नाम पर सहमति बन गई है। बस थोड़ा इंतजार कीजिए इसकी आधिकारिक घोषणा होने ही वाली है। आज बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सुबह 11 बजे बैठक हुई। और इस बैठक के बाद नाम तय हो गया। सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम पद की शपथ कल 18 मई को ग्रहण करेंगे। उधर डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद देने की संभावना है। आज राहुल गांधी ने सिद्धारमैया और फिर डीके शिवकुमार से वार्ता की। पर खबर यह भी आ रही है कि डीके शिवकुमार इस प्रस्ताव पर अपनी असहमति जताई है।
डीके शिवकुमार को सीएम पद देने में कई पेंच
बताया जा रहा है कि, कर्नाटक सीएम की बागडोर डीके शिवकुमार को देने में कई पेंच हैं। शिवकुमार पर दर्ज मुकादमे उनके सीएम बनने में आड़े आ रहे हैं। डीके शिवकुमार ने कहाकि, 2019 में सिद्धारमैया की वजह से कर्नाटक की सरकार गिर गई थी। साथ ही लिंगायत, सिद्धारमैया के खिलाफ हैं। कांग्रेस आलाकमान सीएम पद के दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार को मनाने और उनकी चिंताओं का समाधान करने में लगा है। सिद्धारमैया सरकार में डीके शिवकुमार को के कद को उंचा करने के लिए कई अहम मंत्रालय दिये जा सकते हैं।
कांग्रेस को बोम्मई ने दिखाया आइना, बहुमत के बावजूद नहीं चुन पा रहे हैं सीएम
कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि यह घटनाक्रम पार्टी की आंतरिक स्थिति को दर्शाता है। लोगों ने इस उम्मीद में कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है कि सरकार बदलने से राज्य और लोगों में समृद्धि आएगी। पर वे (कांग्रेस) अभी तक सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवार को अंतिम रूप नहीं दे रहे हैं। मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन, यह कांग्रेस पार्टी को प्रतिबिंबित करने वाला है कि पूर्ण बहुमत के बावजूद सीएम उम्मीदवार को अंतिम रूप देने में असमर्थ। यह पार्टी की आंतरिक स्थिति को दर्शाता है।