scriptसुलखान सिंह यूपी के नए डीजीपी, जावीद अहमद को पीएसी की कमान | Sulkhan Singh appointed new DGP of Uttar Pradesh, replaces Javeed Ahmad | Patrika News
71 Years 71 Stories

सुलखान सिंह यूपी के नए डीजीपी, जावीद अहमद को पीएसी की कमान

यूपी की योगी सरकार ने सुलखान सिंह को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का शुक्रवार केा तबादला कर दिया।

Apr 22, 2017 / 06:24 am

Kamlesh Sharma

Sulkhan Singh

Sulkhan Singh

 यूपी की योगी सरकार ने सुलखान सिंह को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का शुक्रवार केा तबादला कर दिया। 

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद पर तैनात रहे सुलखान सिंह को सरकार ने विभागाध्यक्ष बनाते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इस पद पर तैनात रहे जावीद अहमद को पुलिस महानिदेशक पीएसी बनाया गया है। 
योगी के मंत्री ने दिव्यांग को किया सरेआम बेइज्जत, बोले ये अपमानजनक शब्द, देखें वीडियो

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी को हटाकर उनके स्थान पर आदित्य मिश्र की तैनाती की गई है। आदित्य मिश्र अभी तक इसी पद पर ईओडब्लू में तैनात थे। चौधरी को मिश्र के स्थान पर तैनाती मिली है। 
पुलिस महानिदेशक और पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष रहे डॉ. सूर्य कुमार को भर्ती बोर्ड का अध्यक्ष बनाए रखा गया है, लेकिन अभियोजन के प्रभार से उन्हें मुक्त कर दिया गया है। 
यूपी CM योगी का बड़ा बयान, ‘महापुरुषों के नाम पर सरकारी छुट्टियां होनी चाहिए बंद’

पुलिस महानिदेशक अभिसूचना जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है। होमगार्ड के महानिदेशक आलोक प्रसाद को इस पद के साथ ही पुलिस प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 
अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा भवेश कुमार सिंह को इसी पद पर अभिसूचना में तैनाती दी गई है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर, विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
‘योगी राज’ की दूसरी कैबिनेट बैठक खत्म, जानें किन अहम फैसलों पर लगी मुहर


प्रतीक्षारत चल रहे पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को पीएसी पूर्वी जोन लखनऊ में तैनाती दी गई है। पुलिस महानिदेशक के सहायक रहे महानिरीक्षक संजय सिंहल अब पीएसी मध्य जोन लखनऊ में महानिरीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं। 
नवनीत सिकेरा को पीएसी मध्य जोन लखनऊ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, लेकिन वह पुलिस महानिरीक्षक वूमेन पावर लाइन बने रहेंगे। योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का यह पहला बड़ा फेरबदल किया है, इससे दो दिन पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 41 अधिकारियों का तबादला किया गया था। 

Home / 71 Years 71 Stories / सुलखान सिंह यूपी के नए डीजीपी, जावीद अहमद को पीएसी की कमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो