scriptSupreme Court reserves decision in hijab dispute case, hearing lasted for 10 days, decision will come soon | हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, संजय हेगड़े ने कहा - "उन्हें शौक है तुम्हें बेपर्दा देखने का..." | Patrika News

हिजाब विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला, संजय हेगड़े ने कहा - "उन्हें शौक है तुम्हें बेपर्दा देखने का..."

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 03:45:01 pm

10 दिन सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है, जिसके बाद अब जल्द ही इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी। इससे पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था।

supreme-court-reserves-decision-in-hijab-dispute-case-hearing-lasted-for-10-days-decision-will-come-soon_1.jpg
Supreme Court reserves decision in hijab dispute case, hearing lasted for 10 days, decision will come soon
सुप्रीम कोर्ट ने हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसलों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले में 10 दिन सुनवाई चलने के बाद जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने आज अपना फैसला सुरक्षित रखने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पीठ की ओर से कहा गया है कि अब जिनको भी इस मामले में दलीले देनी हो वो लिखित रूप से दे सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.