नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 05:28:22 pm
Prabhanshu Ranjan
Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: इस वक्त की एक बड़ी तमिलनाडु से सामने आ रही है। जहां एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 अन्य लोग घायल हो गए है। सभी का इलाज जारी है।
Tamil Nadu Firecracker Factory Blast: भारत में तमिलनाडु पटाखा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई जिलों में पटाखा निर्माण का कारोबार होता है। इसमें कई फैक्ट्रियां लाइसेंसी तो कई गैरलाइसेंसी भी होती है। कई पटाखा फैक्ट्रियां ऐसी भी होती है, जहां तय सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता। ऐसे में जब कभी भी पटाखा फैक्ट्री में कोई हादसा होता है तो एक साथ कई लोगों की जान जाती है। बुधवार को तमिलनाडु से एक ऐसे ही हादसे की खबर सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कांचीपुरम में बुधवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को कांचीपुरम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है।