Terror Funding Case: महाराष्ट्र ATS ने यूपी के सहारनपुर से एक संदिग्ध इनामुल को किया गिरफ्तार, लश्कर के आतंकी जुनैद मोहम्मद से जुड़े हैं तार
गौरतलब है कि पिछले महीने ही महाराष्ट्र एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को पुणे से एक खुफिया जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। जिसका नाम जुनैद मोहम्मद है। जांच में कहा गया कि यह पुणे में रहकर लश्कर के लिए नए लड़कों की भर्ती किया करता था। साथ ही जुनैद सोशल मीडिया के माध्यम से लश्कर के आतंकियों से जुड़ा हुआ था। दावा यह भी किया गया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई लोगों को इसनें भर्ती भी करवाया है। इनमें से कुछ लोग कश्मीर भी पहुंचे हैं।Maharashtra ATS arrests 4th suspected terrorist namely Yusuf from Jammu & Kashmir for allegedly transferring funds to accused Junaid Mohammad. Accused Yusuf to be presented in Pune court today: Maharashtra ATS
— ANI (@ANI) June 14, 2022