scriptTax Devolution: मोदी सरकार ने राज्यों को दिए ₹1,39,750 करोड़, किस राज्य को कितनी मिली रकम, देखें लिस्ट | The Ministry of Finance releases 1,39,750 crore installment of Tax Devolution to States BJP PM Modi FM nirmala Sitaraman 2024 | Patrika News
राष्ट्रीय

Tax Devolution: मोदी सरकार ने राज्यों को दिए ₹1,39,750 करोड़, किस राज्य को कितनी मिली रकम, देखें लिस्ट

Tax Devolution Money: फाइनेंस मंत्रालय ( Ministry of Finance) ने टारगेट रखा है कि इस वित्त वर्ष में राज्यों को 14 इंस्टॉलमेंट्स में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। Modi सरकार की तरफ से किए गए आवंटन के अनुसार UP को सबसे ज्यादा पैसा मिला है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम दूसरे नंबर पर काबिज राज्य का है। जानिए राजस्थान, MP, महाराष्ट्र, बंगाल समेत अन्य राज्यों को कितना मिला पैसा-

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 07:53 am

Akash Sharma

modi 3.0
Tax Devolution: मोदी सरकार ने पहले दिन सोमवार 10 जून को इस महीने के लिए राज्यों को 1,39,750 करोड़ रुपये का टैक्स डिवोल्यूशन (Tax Devolution) जारी करने की इजाजत दी। NDA सरकार ने गठन के बाद वित्त मंत्रालय ( Ministry of Finance) के जरिए ये सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। डिवोल्यूशन के जरिए मिलने वाली रकम की लिस्ट में सबसे पहला नंबर उत्तर प्रदेश का आता है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम दूसरे नंबर पर काबिज राज्य का है।

टैक्स डिवोल्यूशन विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में आता है काम


फाइनेंस मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ये फैसला किया गया कि जून 2024 के लिए डिवोल्यूशन राशि की नियमित रिलीज के अलावा एक अतिरिक्त इंस्टॉलमेंट को जारी किया जाएगा। राज्यों को मिलने वाले इस पैसे के जरिए उनके पास मौका होगा कि वे अपने यहां विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में तेजी ला सकें। वित्त मंत्रालय ने कहा कि चालू महीने में टैक्स डिवोल्यूशन संचयी रूप से 1,39,750 करोड़ रुपये है. इससे राज्य सरकारों को विकास और पूंजीगत व्यय में तेजी लाने में मदद मिलेगी। सरकार की तरफ से जारी इंस्टॉलमेंट में मोटी रकम राज्यों तक पहुंची है।

14 इंस्टॉलमेंट में मिलेंगे 12 लाख करोड़ रुपये

केंद्र सरकार के जरिए इकट्ठा किए गए टैक्स का 41 फीसदी एक वित्तीय वर्ष के दौरान राज्यों के बीच 14 किश्तों या कहें इंस्टॉलमेंट्स में बांटा जाता है, ताकि विकास कार्य हो सकें। अंतरिम बजट 2024-25 में राज्यों को इकट्ठा किए गए टैक्स से 12,19,783 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया गया है। टैक्स डिवोल्यूशन के जरिए ट्रांसफर किए गए इस पैसे के साथ 10 जून, 2024 तक राज्यों को ट्रांसफर की गई कुल राशि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,79,500 करोड़ रुपये हो चुकी है। 

किस राज्य को कितना मिला पैसा

पीएम मोदी ने अपने नए कार्यकाल में पहले दिन ही ये बड़ा फैसला किया। केंद्र सरकार ने यूपी को 25,069.88 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर बिहार का नंबर आता है। वित्त मंत्रालय की तरफ से बिहार को 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं। वहीं 10,970.44 करोड़ रुपये के साथ तीसरा नंबर मध्य प्रदेश का है। चौथे स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जिसे 10,513.46 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। फिर पांचवें और छठे स्थान पर क्रमशः महाराष्ट्र और राजस्थान हैं।

Hindi News/ National News / Tax Devolution: मोदी सरकार ने राज्यों को दिए ₹1,39,750 करोड़, किस राज्य को कितनी मिली रकम, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो