scriptवो तहेदिल से चाहते हैं कि केजरीवाल मर जाए, आखिर किस बात पर भड़के दिल्ली के CM | They want from the bottom of their hearts that Kejriwal should die. | Patrika News
राष्ट्रीय

वो तहेदिल से चाहते हैं कि केजरीवाल मर जाए, आखिर किस बात पर भड़के दिल्ली के CM

AAP: केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते है कि मैं मर जाऊं।

अमृतसरMay 27, 2024 / 06:28 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 7 दिनों की अंतरिम बेल मांगी है। कोर्ट से बेल मांगने पर भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल पर हमला बोला तो सूबे के सीएम ने भी तीखा पलटवार किया। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी तहेदिल से इच्छा है कि अरविंद केजरीवाल मर जाए। ‘मैंने 7 दिनों की अंतरिम बेल सिर्फ अपने टेस्ट कराने के लिए मांगी है। मेरा 7 किलो वजन एक महीने में गिर गया है। यदि किसी व्यक्ति का एक महीने में 7 किलो वजन गिर जाए तो यह गंभीर बात हो सकती है। डॉक्टरों ने मुझे कई सारे टेस्ट कराने को कहा है।’
बिना किसी वजह वजन का घटना चिंता की बात

वह आगे कहते हैं, ‘मैंने इसके लिए एक सप्ताह ही मांगा है। बिना किसी वजह के ही वजन का घटना चिंता की बात है। संभव है कि शरीर के अंदर कोई गंभीर बीमारी पनप रही हो, जिसका पता न चल पा रहा हो। ऐसी स्थिति में ये टेस्ट कराने हैं। यदि बीमारी दूसरे या तीसरे चरण में पहुंच गई तो बहुत देर हो जाएगी।’  अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के उस बयान पर भी हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब की सरकार नहीं बचेगी।
आखिर पंजाब की सरकार कैसे गिराएंगे अमित शाह? क्या प्लान है
अमृतशहर में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग पूछना चाहते हैं कि पंजाब में 117 में से 92 विधायक हैं। आपके पास 3 लोग हैं। आखिर आप सरकार कैसे गिराओगे। क्या आप ईडी और सीबीआई भेजकर पंजाबियों को डराओगे। आखिर क्या षड्यंत्र रचा है, जिससे पंजाब की सरकार को गिराना चाहते हैं। पंजाब के लोग ऐसी गुंडागर्दी को सहन नहीं करेंगे। पंजाब के लोग दिलदार हैं। यदि आप प्यार से मांगते तो एकाध सीट दे भी देते। इनका एक ही मकसद है कि पंजाब के लोगों को मिल रही फ्री बिजली बंद कर दी जाए।’
फ्री बिजली चालू रखना चाहते हैं तो पंजाब की 13 सीटें AAP को जिताएं

ऐसी ही धमकी ये लोग मुझे दिल्ली में भी देते हैं और अब पंजाब में भी दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि आप लोग पंजाब की फ्री बिजली चालू रखना चाहते हैं तो पंजाब की सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को दें। अन्यथा ये लोग कुछ भी षड्यंत्र रच सकते हैं। 
ये भी पढ़ें:

Hindi News/ National News / वो तहेदिल से चाहते हैं कि केजरीवाल मर जाए, आखिर किस बात पर भड़के दिल्ली के CM

ट्रेंडिंग वीडियो