नई दिल्लीPublished: May 22, 2023 08:10:32 am
Shaitan Prajapat
Today's Major Events: Patrika के डेली न्यूज अपडेट में आपका स्वागत है। इस स्पेशल सेगमेंट में हम आपको आज की उन सभी बड़ी खबरों में बारे में बताएंगे, जिन पर पूरे देश-दुनिया की नजर होगी।
22 May 2023 Major Events and Updates : आज सोमवार 22 मई 2023 है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि है। हर दिन की भांति आज भी देश-दुनिया में कई गतिविधियां होनी प्रस्तावित है, जिन पर पूरे देश की नजर होगी। सुबह-सुबह की इस पत्रिका डेली बुलेटिन में आइए जानते हैं आज की उन प्रस्तावित घटनाओं के बारे में जिनपर पूरे देश की नजर होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी APEC हाउस पहुंच गए है, वहां पापुआ न्यू गिनी के पीएम मरापे के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी आज से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा पर सबकी नजरें टिकी रहेगी। इसके अलावा आज रात में IPL के दो बड़े मुकाबले खेले जाएगे। आज के मैच से यह तय हो जाएगा प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम कौन होगी। आइए एक नजर में देंखे आज की बड़ी खबरें-