scriptCorona Cases in India: एक दिन में कोरोना केस 56% बढ़े, देश में 24 घंटे में 90928 नए केस-325 मौतें, ओमिक्रोन के पेशेंट 2630 | total no of corona cases in India 90928 fresh cases 325 deaths | Patrika News
राष्ट्रीय

Corona Cases in India: एक दिन में कोरोना केस 56% बढ़े, देश में 24 घंटे में 90928 नए केस-325 मौतें, ओमिक्रोन के पेशेंट 2630

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से संक्रमित 90928 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 325 लोगों की मौत हो गई।

Jan 06, 2022 / 10:44 am

Paritosh Shahi

covid_today.jpg

देश एक बार फिर कोरोना महामारी के गिरफ्त में जाता दिख रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 90928 नए मामले सामने आए हैं, और इस जानलेवा वायरस के कारण 325 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 2630 मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 85 हजार 401 हो गई है। वही इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4 लाख 82 हजार 876 हो गयी है।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से देश के 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं| यह नया वेरिएंट देश के 26 राज्यों में अपना पैर पसार चुका है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान का नाम आता है।




यहां देखें पूरी लिस्ट

omi_1.jpg

क्या है ओमिक्रोन के लक्षण
ओमिक्रोन वायरस कोविड-19 का ही एक नया रूप है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वायरस ऑफ कंसर्न की कटोरी में शामिल किया है। डॉक्टरों के मुताबिक यह डेल्टा वायरस से कम खतरनाक है। इसके प्रसार की क्षमता कोरोना के अन्य वैरीअंट से ज्यादा है। लेकिन यह जितना तेजी से फैलता है उतनी ही जल्दी ठीक भी हो जाता है। इसका लक्षण बिल्कुल कोरोना से मिलता जुलता है। इसमें सिर दर्द, बदन-दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, बुखार, गंध की क्षमता का कमजोर हो जाना, थकावट, कमजोरी, खाने में स्वाद न आना जैसे लक्षण शामिल है।

 

भारत में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से मिले हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 26538 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि बंगाल में 14022, दिल्ली में 10665,तमिलनाडु में 4862 और केरल में 401 नए मामले सामने आए हैं। देश में कुल केसों में लगभग 70% केस इन्हीं पांच राज्यों से दर्ज किए गए हैं। बुधवार की तुलना में भारत में कोरोना के नए केसों में 56.5% की वृद्धि हुई है।


Home / National News / Corona Cases in India: एक दिन में कोरोना केस 56% बढ़े, देश में 24 घंटे में 90928 नए केस-325 मौतें, ओमिक्रोन के पेशेंट 2630

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो