scriptWest Bengal SSC Scam: TMC के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा- ‘मेरी जानकारी के बिना रखा गया मेरे घर पर पैसा’ | West Bengal SSC Scam: Suspended TMC leader Partha Chatterjee's close aide Arpita Mukherjee says, Money kept in my residences without my knowledge | Patrika News
नई दिल्ली

West Bengal SSC Scam: TMC के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा- ‘मेरी जानकारी के बिना रखा गया मेरे घर पर पैसा’

अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से 50 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद हुए थे। अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि मेरे घर से जब्त किया गया पैसा मेरा नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसा मेरी गैरमौजूदगी में वहां रखा गया था। इससे पहले पार्थ चटर्जी भी दावा कर चुके हैं कि पैसा उनका नहीं है।

नई दिल्लीAug 02, 2022 / 02:30 pm

Archana Keshri

Suspended TMC leader Partha Chatterjee's close aide Arpita Mukherjee says, Money kept in my residences without my knowledge

Suspended TMC leader Partha Chatterjee’s close aide Arpita Mukherjee says, Money kept in my residences without my knowledge

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती (SSC) घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (TMC) के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने बड़ा आरोप लगाया है। अर्पिता मुखर्जी ने मंगलवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके आवासों से जो रकम बरामद की है, वह उनकी जानकारी के बिना ही उनके आवासों में रखी गई थी। ED के अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिम कोलकाता और बेलघोरिया में स्थित अर्पिता के दो फ्लैटों से आभूषणों के साथ-साथ लगभग 50 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे।
अर्पिता मुखर्जी ने मेडिकल जांच के लिए जाने के दौरान बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे घर से जब्त किया गया पैसा मेरा नहीं है। उन्होंने कहा यह पैसा मेरी गैरमौजूदगी में वहां रखा गया था। इससे पहले पार्थ चटर्जी भी दावा कर चुके हैं कि पैसा उनका नहीं है। चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह साजिश का शिकार हुए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1554347338722082817?ref_src=twsrc%5Etfw
उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा कर TMC से निलंबित किए जाने के फैसले पर भी पार्थ चटर्जी ने नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई उचित थी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। वहीं दूसरी तरफ पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी, दोनों ने कहा है कि बरामद किया गया पैसा उनका नहीं था।
SSC घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय को अर्पिता मुखर्जी के आठ बैंक खातों से आठ करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला है। ईडी इन आठ खातों को पहले ही फ्रीज कर चुका है। ED उन स्रोतों का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी राशि किन खातों से इनके पास आई और कहां-कहां भेजी गई। जरूरत पड़ी तो एजेंसी खातों का फोरेंसिक ऑडिट भी करवा सकती है।
बता दें, पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षक भर्ती में घोटाला हुआ था, जिसकी जांच के दौरान उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी और सोना बरामद किये गये। जिसके बाद दोनों को मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को बुधवार को PMLA की अदालत में पेश किया जाएगा। बुधवार को ही दोनों की 10 दिन की ED हिरासत खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसदों ने ममता बनर्जी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Home / New Delhi / West Bengal SSC Scam: TMC के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा- ‘मेरी जानकारी के बिना रखा गया मेरे घर पर पैसा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो