scriptहोली से पहले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच | Additional coaches will be added to eight pairs of trains see list | Patrika News
नीमच

होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

होली के त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला…

नीमचMar 13, 2022 / 07:40 am

Shailendra Sharma

railways.jpg

Railways earn crore

नीमच. होली के त्यौहार पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया गया है। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि डिब्बे जोड़ने से यात्रियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यात्री इस सुविधा का लाभ लें।

 

इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

– ट्रेन संख्या 12095/12996 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच, एक स्‍लीपर कोच और एक द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। ये कोच बांद्रा टर्मिनस से 1 अप्रेल तक और अजमेर से 31 मार्च तक जोड़े
जाएंगे।

– ट्रेन संख्या 22196/22195 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जायेगा। यह बांद्रा टर्मिनस से 15 मार्च से 1 जून तक और वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से 13 मार्च से 30 मई तक जोड़ा जायेगा।

– ट्रेन संख्या 15068/15067 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह बांद्रा टर्मिनस से 1 अप्रेल तक और गोरखपुर से 30 मार्च तक जोड़ा जाएगा।

– ट्रेन संख्या 12465/12466 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। ये कोच इंदौर से 1 अप्रैल तक और जोधपुर से 2 अप्रैल 2022 तक जोड़े जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें

‘सॉरी पापा मैं आपका सपना पूरा नहीं कर सकता’ लिखकर छात्र ने की खुदकुशी




– ट्रेन संख्या 14802/14801 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में तीन अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच जोड़े जायेंगे। यह कोच इंदौर से 3 अप्रैल तक और जोधपुर से 31 मार्च 2022 तक जोड़े जाएंगे।

– ट्रेन संख्या 11125/11126 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्‍लीपर जोड़ा जायेगा। यह कोच रतलाम से 16 मार्च से 2 जून तक और ग्वालियर से 14 मार्च से 31 मई तक जोड़ा जाएगा।

– ट्रेन संख्या 2125/21126 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्‍लीपर जोड़ा जाएगा। यह रतलाम से 15 मार्च से 31 मई तक और भिंड से 16 मार्च से 1 जून तक जोड़ा जाएगा।

– ट्रेनसंख्या 14115/14116 डॉ.अंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 टियर कोच जोड़ा जाएगा। यह कोच डॉ. अंबेडकर नगर से 13 मार्च से 1 जून व प्रयागराज जं. से 12 मार्च से 31 मई तक जोड़ा जाएगा।

Home / Neemuch / होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने दी राहत, इन ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो