scriptvideo छत्रपती शिवाजी हॉल का हुआ लोकार्पण | neemach news | Patrika News
नीमच

video छत्रपती शिवाजी हॉल का हुआ लोकार्पण

– प्रतिभावान छात्र-छात्राएं को किया सम्मानित

नीमचFeb 25, 2019 / 09:55 pm

Mahendra Upadhyay

patrika

video छत्रपती शिवाजी हॉल का हुआ लोकार्पण

नीमच। क्षत्रिय मराठा समाज नीमच के माँ तुलजा भवानी मंदिर पर रविवार सुबह शिवाजी हाल का लोकार्पण कार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा छत्रपति शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिसके पश्च्यात अतिथियों द्वारा मराठा समाज के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए 10 लाख की लागत से बनाये गये छत्रपति शिवाजी हाल का लोकार्पण फ ीता काट कर किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम के पश्च्यात हाल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, मराठा समाज के वर्तमान अध्यक्ष एमएम जाधव, आगामी स्त्र अध्यक्ष संजय पंवार, रमेश मोरे, शम्भाजीराव जाधव, गंगादेवी जाधव एवं समाज के अन्य वरिष्ठजन अतिथि के रूप में मंचासीन थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ, शिवाजी जयंती पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्रा एवं समाज में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाने वाले समाजजनो का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के आगामी स्त्र उपाध्यक्ष विनोद नवले, कोषाध्यक्ष संदीप पंवार, जिला मीडिया प्रभारी विकास राव शिंदे, बलवंत राव जाधव, रुपेश जाधव, गोपाल राव शिंदे, इंद्रेश राव जाधव, आशीष नवले, गौरव राव, दिनेश नवले, निर्मला जाधव, ऋचा नवले, पुष्पा नवले, कल्पना पंवार, स्नेहलता जाधव व रचना नवले सहित क्षत्रिय मराठा समाज के बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो