scriptneemuch soldier letter: फौजी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दी चेतावनी, ‘सीएम की सभा में करेगा आत्मदाह’ | soldier warns to commit suicide in cm mohan yadav program 23 february neemuch letter goes viral wrote to collector | Patrika News
नीमच

neemuch soldier letter: फौजी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दी चेतावनी, ‘सीएम की सभा में करेगा आत्मदाह’

neemuch soldier letter: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक फौजी ने सीएम मोहन यादव की सभा में आत्मदाह की चेतावनी दी है। इस फौजी ने बाकायदा कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा है और 23 फरवरी को नीमच में आयोजित की जाने वाली सीएम मोहन यादव की सभा में आत्मदाह करेगा…सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये पत्र…

नीमचFeb 22, 2024 / 03:57 pm

Sanjana Kumar

fauji_bhagat_singh_jaat_warns_to_commit_suicide_in_cm_mohan_yadav_program_neemach_letter_goes_viral.jpg

neemuch soldier letter: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक फौजी ने सीएम मोहन यादव की सभा में आत्मदाह की चेतावनी दी है। इस फौजी ने बाकायदा कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा है और 23 फरवरी को नीमच (neemuch soldier letter) में आयोजित की जाने वाली सीएम मोहन यादव की सभा में आत्मदाह करेगा। पत्र में लिखा थक चुका है, आत्मदाह को मजबूर इस फौजी का नाम है भगत सिंह…भगत सिंह जाट ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। ये मामला जीरन क्षेत्र के हरवार का है।

 

अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक 23 फरवरी को सीएम मोहन यादव नीमच दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन यादव यहां वो विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित करेंगे। लेकिन दौरे से पहले ही भगत सिंह जाट नाम के एक फौजी ने पत्र लिखकर कहा है कि वो भूमाफिया से परेशान होकर उनकी सभा में आत्मदाह करने को तैयार है। उसका कहना है कि उसकी जमीन पर किसी के द्वारा कब्जा कर लिया है और इसकी शिकायत वह कई बार तहसील में कर चुका है। लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं की जा रही। अब उसके सामने आत्मदाह करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है।

soldier_write_letter_to_collectorwarns_to_commit_suicide_in_cm_mohan_yadav_program.jpg

 

फौजी भगत सिंह जाट ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि ‘प्रार्थी फौजी भगत सिंह पिता ओम प्रकद्गश जी जाट, जाति जाट, निवासी ग्राम हरवार तहसील जीरन जिला नीमच म.प्र. का निवासी होकर श्रीमान के समक्ष यह आवेदन प्रस्तुत कर रहा हूं। यह कि प्रार्थी के घर के सामने विपक्षी द्वारा जानबूझकर भूमाफिया द्वारा भूमि पर कब्जा व भूमि को हड़पने की मंशा से रजिस्ट्री कहीं ओर की करवाकर चतुर्थ सीमा घर के सामने की लिखवाकर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा तहसील कार्यालय में की गई जिसकी कोई सुनवाई नही हुई है, तहसीलदार महोदय द्वारा कहा जाता है मैं कुछ नही कर सकता हूँ। यह की प्रार्थी भारतीय सेन में पदस्थ होने से कुछ समय का अवकाश लेकर घर आता है किन्तु उक्त समय में भी दस तरह के कार्य में व्यस्त होने से परिवार को समय नहीं दे पाता है। इस बार का अवकाश भी पूरा तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने में पूरा हो गया जिससे प्रार्थी परेशान हो गया है। उक्त न्याय व्यवस्था से परेशान होकर प्रार्थी 23.02.2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय की सभा में आत्मादाह करने को तैयार है। अत: श्रीमान से निवेदन है कि प्रार्थी को न्याय नही मिलता है तो प्रार्थी माननीय मुख्यमंत्री महोदय के सामने आत्मदाह करने को मजबूर है।’

Home / Neemuch / neemuch soldier letter: फौजी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दी चेतावनी, ‘सीएम की सभा में करेगा आत्मदाह’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो