scriptजावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में | Ten positives continue to wreak havoc in Corona in Javad, in a Neemuch | Patrika News
नीमच

जावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में

जावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में

नीमचJun 04, 2020 / 07:22 pm

Virendra Rathod

जावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में

जावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में

नीमच। जिले के जावद कस्बे में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह 113 सेम्पल की जांच रिपोर्ट रतलाम से प्राप्त हुई है, जिनमे से 10 पॉजिटिव है और 102 नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं एक सेम्पल रिजेक्ट किया गया है। 9 पॉजीटिव जावद के काँटेन्मेंट एरिया से है और एक पॉजिटिव नयाबाजार नीमच काँटेन्मेंट एरिया से है। ऐसे में अब नीमच जिले में आंकड़ा 255 हो गया है जबकि अब तक 7 की मौत भी हो चुकी है

जिले में जहां इन दिनों कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी और लगातार मरीज ठीक होकर भी अपने घरों को पहुंचने से जिला प्रशासन को राहत मिल रही है। गुरूवार को भी कस्तूरबा गांधी कोविड-19 केयर सेंटर नीमच सिटी से 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में यह सभी 23 लोग जावद के हैं । वहीं बालिका छात्रावास नीमच से 5 लोगों को और महिला बस्ती गृह नीमच से तथा 7 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें एक मनासा का तीन उमेदपुरा के और शेष जावद के हैं। जिन सभी को जिला कलेक्टर और एसपी ने करतल ध्वनि के साथ हौंसला अफजाई करते हुए घर रवाना किया।

घबराने की नहीं संयम की जरूरत
कोरोना महामारी का मुसीबत का दौर है, भारत देश इस मुसीबत से डट कर सामना कर रहा हैं और यहां पर उपचार के साथ लोग स्वस्थ भी हो रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को घबराने की नहीं संयम के साथ डिस्टेंस बनाकर अपने नित कार्य करने की आवश्यकता है। जिससे हम महामारी से बच सकते है। वहीं लगातार स्वास्थ्य टीम की मेंहनत से अधिकांश कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर रवाना हो गए हैं।
– जितेंद्र ङ्क्षसह राजे, जिला कलेक्टर नीमच।

Home / Neemuch / जावद में कोरोना का कहर लगातार बरकरार दस पॉजीटिव फिर आए, एक नीमच शहर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो