scriptमजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन | Workers are not stopping from secretly escaping the state border | Patrika News
नीमच

मजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन

मजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन

नीमचApr 03, 2020 / 07:25 pm

Virendra Rathod

मजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन

मजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन

नीमच। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते लॉक डाउन के चलते जहां राज्य की बॉर्डर पुलिस ने सील कर दी है, उसके बाद भी मजदूरों को चोरी-छिपे रास्तों से राज्य की सीमा में प्रवेश थम नहीं रहा है। अभी तक जिला प्रशासन करीब 6 हजार मजदूरों को यहां से भोजन व्यवस्था कर अपने घरों पर भेज दिया है।

जिले में यह हालत है कि पुलिस ने नयागांव, सिंगोली और जीरन पर बॉर्डर सीज कर रखी है। करीब 450 फिक्स प्वाइंट बने है। उसके बाद भी मजदूरों के पलयान पर पूर्णत: रोक नहीं लग पा रही है। राजस्थान से चोरी-छिपे ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक मजदूरों को राज्य सीमा पर छोड़ रहे है। उसके बाद वह पैदल राज्य की सीमा में चोरी-छिपे प्रवेश कर रहें हैं। गुरुवार को भी करीब 50 से 60 मजदूरों को प्रशासन ने हाईवे से पकड़ा और उन्हें खाना खिलाकर शाजापुर, उज्जैन, रतलाम व झाबुआ के लिए रवाना किया।

काफी कम हो गए मजदूर
शुरूआत में मजदूरों का पलायन अधिक था, दो दिन पहले करीब 1200 मजदूर बॉर्डर पर मिले थे। गुरुवार को करीब 50-60 मजदूर मिले है। जिन्हें खाना खिलाकर उनके घरों आरटीओ की मदद से बस द्वारा भेजा गया है। वहीं चोरी-छिपे राजस्थान से बॉर्डर सीमा पर लाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। जिससे अब मजदूरों के पलायन में कमी आ रही है।
– राजीव मिश्रा, एएसपी नीमच।

Home / Neemuch / मजदूरों को चोरी छिपे रास्तों से नहीं रूक रहा राज्य सीमा में पलायन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो