scriptक्या आपने किसी जॉब के लिए Apply किया है या करने जा रहे हैं? तो ज़रूर पढ़ें ये खबर | Company can terminate if your given personal details are incorrect | Patrika News
New Category

क्या आपने किसी जॉब के लिए Apply किया है या करने जा रहे हैं? तो ज़रूर पढ़ें ये खबर

अदालत ने कहा कि युवावस्था में लोग राजनीतिक नारेबाजी और धरना-प्रदर्शनों में जाते हैं। इस दौरान उन पर केस दर्ज हो जाते हैं। उचित मामलों में सुधरने का मौका देना चाहिए।

Jul 25, 2016 / 09:36 am

Nakul Devarshi

किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करते समय अपनी जानकारी न छुपाएं। अगर कोई ऐसा करता है तो कंपनी को बर्खास्त करने का अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पीठ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस पीसी पंत की बेंच ने यह आदेश सत्यापन फॉर्म में आपराधिक मामलों के लंबन, दंडित होने, बरी होने से जुड़ी सूचनाएं छिपाने के संदर्भ में दिया है। हालांकि, वे सूचनाएं जो मांगी ही नहीं गई हों, पर बाद में वह नौकरी के मामले में प्रासंगिक पाई जाएं, तो उन्हें छिपाने पर नियोक्ता कार्रवाई नहीं कर सकता। 
अदालत ने कहा कि युवावस्था में लोग राजनीतिक नारेबाजी और धरना-प्रदर्शनों में जाते हैं। इस दौरान उन पर केस दर्ज हो जाते हैं। उचित मामलों में सुधरने का मौका देना चाहिए। 

Home / New Category / क्या आपने किसी जॉब के लिए Apply किया है या करने जा रहे हैं? तो ज़रूर पढ़ें ये खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो