script5,000 sq mtrs construction sites in delhi to install anti-smog gun now | Delhi Pollution: दिल्ली में अब 5 हजार वर्ग मीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना अनिवार्य, दिल्ली सरकार का फैसला | Patrika News

Delhi Pollution: दिल्ली में अब 5 हजार वर्ग मीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना अनिवार्य, दिल्ली सरकार का फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2022 10:34:17 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल 30 सितंबर को 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। दिल्ली में अब 5 हजार वर्ग मीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा वायु की स्थिति खराब होने से पहले पूर्वानुमानों के आधार पर तीन दिन पहले से ही ग्रेप के उपायों को लागू किया जाएगा। सभी निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

Delhi Pollution: दिल्ली में अब 5 हजार वर्ग मीटर की निर्माण साइट पर एंटी स्मोग गन लगाना अनिवार्य, दिल्ली सरकार का फैसला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा 30 सितंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने विंटर एक्शन प्लान की घोषणा करेंगे। दिल्ली में 5 हजार वर्ग मीटर की कंस्ट्रक्शन साइट पर एंटी स्मोग गन अब होगी अनिवार्य।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दियों में होने वाली प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार 15 फोकस बिंदुओं पर आधारित विंटर एक्शन प्लान बना रही है। इसके लिए दिल्ली सचिवालय में संबंधित 30 विभागों के साथ 5 सितंबर को संयुक्त बैठक की गई। सभी विभागों को 15 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना सौंपने के निर्देश दिए गए थे। सभी विभागों ने विंटर एक्शन प्लान से संबंधित सुझाव व रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि सुझावों एवं रिपोर्ट के आधार पर विंटर एक्शन प्लान तैयार हो गया है। इस 15 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 30 सितंबर को लोगों के सामने रखेंगे। उसके आधार पर सभी विभागों के साथ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.