scriptBihar Weather Forecast Today: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी | bihar weather news updates forecast today | Patrika News
नई दिल्ली

Bihar Weather Forecast Today: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Forecast Today. बिहार के सिवान और सारण में आज भारी बारिश (rain in bihar) की आंशका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow alert in bihar) जारी किया है। उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। वहीं गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण में अधिक वर्षा होने की संभावना है।

नई दिल्लीSep 09, 2021 / 10:31 am

Nitin Singh

Bihar Weather Forecast Today

Bihar Weather Forecast Today

नई दिल्ली। Bihar Weather Forecast Today. बिहार के सिवान और सारण में आज भारी बारिश (rain in bihar) की आंशका है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow alert in bihar) जारी किया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान कई इलाके में हल्की वर्षा हो सकती है जबकि गोपालगंज, मधुबनी, सीतामढी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण में अधिक वर्षा होने की संभावना है। मौसम में इस बदलाव के कारण उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है।
उत्तर भारत में छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी से आने वाले पुरबा हवा साथ में काफी नमी लेकर आ रही है। इसके चलते ही बिहार के कई इलाकों में बारिश (rain in bhar) हो रही है। उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। इस अवधि में मैदानी जिलों के कुछ स्थानों तथा तराई जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है।
गोपालगंज और चम्पारण में भारी बारिश

विभाग का कहना है कि गोपालगंज, मधुबनी, सीतामाढी, शिवहर, पूर्वी तथा पश्चिमी चम्पारण जिलों में अधिक वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है।
यह भी पढ़ें

Delhi Weather News Update Today: दिल्ली में आज अच्छी बारिश के आसार

बारिश के चलते सूबे में लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में परेशानी और बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि राज्य की ज्यादातर नदियां (rivers in bihar) गंडक, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, गंगा और महानदी जैसी इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राज्य में 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं वहीं 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

Home / New Delhi / Bihar Weather Forecast Today: बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो