script12th बोर्ड arts रिजल्ट के बाद परिणाम से खिले चेहरे, छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर | rbse board declare 12th class arts result, girls result better then boys | Patrika News
नई दिल्ली

12th बोर्ड arts रिजल्ट के बाद परिणाम से खिले चेहरे, छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम जारी होने के तुरन्त बाद students के चेहरे खिल उठे। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी। साथ ही सरकारी स्कूलों का परिणाम भी निजी विद्यालयों की तुलना में बेहतर रहा।

नई दिल्लीMay 27, 2017 / 02:09 pm

raktim tiwari

12th board result declare

12th board result declare

 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम जारी होने के तुरन्त बाद students के चेहरे खिल उठे। हर बार की तरह इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी। साथ ही सरकारी स्कूलों का परिणाम भी निजी विद्यालयों की तुलना में बेहतर रहा।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट- वाणिज्य व विज्ञान की तरह कोई मेरिट नहीं घोषित होगी। मालूम हो कि वर्ष 2015 में एक ही स्कूल के विद्यार्थियों के मेरिट में शामिल होने का मामला गर्माया था, जिसे लेकर बोर्ड को मेरिट की जांच तक करवानी पड़ी थी।
छात्राओं ने मारी बाजी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया बाहरवीं आर्ट्स का परिणाम

पिछली बार यूं रहा था रिज्लट-

कुल स्टूडेंट्स- 5 लाख 45 हजार 768

पास होने वाले विद्यार्थी- 4 लाख 72 हजार 119
प्रथम श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या- 2 लाख 22 हजार 314

द्वितीय श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या- 2 लाख 29 हजार 848

तृतीय श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या- 19 हजार 575
सप्लीमेंट्री में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या- 30 हजार 132

Home / New Delhi / 12th बोर्ड arts रिजल्ट के बाद परिणाम से खिले चेहरे, छात्राओं में दौड़ी खुशी की लहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो