scriptअहमदाबाद में 21 दिनों में उल्टीदस्त के 351 मरीज, टाइफाइड के 181 | 351 patients of vomiting, 181 of typhoid in Ahmedabad in 21 days | Patrika News
ख़बरें सुनें

अहमदाबाद में 21 दिनों में उल्टीदस्त के 351 मरीज, टाइफाइड के 181

पानी के 52 नमूने अनफिट

May 23, 2023 / 10:04 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में 21 दिनों में उल्टीदस्त के 351 मरीज, टाइफाइड के 181

अहमदाबाद में 21 दिनों में उल्टीदस्त के 351 मरीज, टाइफाइड के 181

Ahmedabad. बढ़ती गर्मी के बीच शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में 21 दिनों में ही जलजनित रोगों waterborne diseases के 598 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस अवधि में शहर के विविध भागों से लिए गए पानी के 52 नमूनों के परिणाम अनफिट आए हैं।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में सामने आए जलजनित रोगों के मरीजों में से सबसे अधिक 351 उल्टीदस्त के हैं। जबकि टाइफाइड के 181 और पीलिया के 66 मरीज सामने आए हैं। इस वर्ष एक जनवरी से लेकर अब तक उल्टीदस्त के कुल 1904 और टाइफाइड के 1260 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। पीलिया के मरीजों की संख्या 550 है। इस महीने के 21 दिनों में मच्छरजनित रोगों के भी 49 मामले सामने आए हैं, इनमें 34 मलेरिया और 15 डेंगू के हैं।
मनपा के अनुसार रोगों को नियंत्रण में लेने के लिए की गई कार्रवाई के अंतर्गत तीन सप्ताह में पानी के 2821 नमूने लेकर जांच को भेजे गए। इनमें से 52 के परिणाम अनफिट मिले हैं। इस अवधि में क्लोरीन के किए गए 18800 से अधिक टेस्ट में से 308 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है।

Home / News Bulletin / अहमदाबाद में 21 दिनों में उल्टीदस्त के 351 मरीज, टाइफाइड के 181

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो