scriptएशियन ग्रैनिटो का राजस्व और शुद्ध मुनाफा बढ़ा | Asian Granito's revenue and net profit risesAsian Granito's revenue and net profit risesAsian Granito's revenue and net profit rises | Patrika News
समाचार

एशियन ग्रैनिटो का राजस्व और शुद्ध मुनाफा बढ़ा

बिक्री 424 करोड़ रुपए, ईबिटा 20 करोड़ दर्ज मुंबई. एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 में महत्वपूर्ण व्यावसायिक बदलाव दर्ज करते हुए परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में भारी सुधार दर्ज किया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने वित्त वर्ष […]

जयपुरMay 24, 2024 / 11:55 pm

Jagmohan Sharma

बिक्री 424 करोड़ रुपए, ईबिटा 20 करोड़ दर्ज

मुंबई. एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2023-24 में महत्वपूर्ण व्यावसायिक बदलाव दर्ज करते हुए परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में भारी सुधार दर्ज किया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की समान अवधि में दर्ज 26.74 करोड़ रुपए की शुद्ध हानि के मुकाबले 29.10 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1305.14 करोड़ रुपये की एकल शुद्ध बिक्री दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अर्जित नकारात्मक ईबिटा 38.52 करोड़ रुपए के मुकाबले 29.61 करोड़ रुपये का ईबिटा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 24 में निर्यात 246 करोड़ रुपये बताया गया, जो वित्त वर्ष 23 में 226 करोड़ रुपये के निर्यात की तुलना में 9% सालाना वृद्धि है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही और वित्त वर्ष को उच्च स्तर पर समाप्त किया है एवं बेहतर परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन हासिल किया है,जो कि एक महत्वपूर्ण सुधार का संकेत देता है। भविष्य में कंपनी आशावादी बनी हुई है और आने वाले वर्षों में एक लंबी छलांग लगाने के लिए तैयार है। कंपनी का एक दूरदर्शी दीर्घकालिक दृष्टिकोण से प्रेरित होकर मोरबी में विस्तार, एजीएल का डीमर्जर होना और रणबीर कपूर को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन करना विकास और दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ एक वैश्विक ब्रांड बनने की मजबूत प्रतिबद्धता का संकेत देता है। कंपनी का 6,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है।

Hindi News/ News Bulletin / एशियन ग्रैनिटो का राजस्व और शुद्ध मुनाफा बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो