scriptक्रिश्चियन कॉलेज बना चैंपियन | Bedminton Tournament | Patrika News
इंदौर

क्रिश्चियन कॉलेज बना चैंपियन

जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा

इंदौरOct 16, 2019 / 11:19 am

Anil Phanse

क्रिश्चियन कॉलेज बना चैंपियन

क्रिश्चियन कॉलेज बना चैंपियन

इंदौर। मध्यप्रदेश शालेय उच्च शिक्षा विभाग एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा में क्रिश्चियन कॉलेज ने प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कालेज को मात देकर खिताब अपने नाम किया। स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में क्रिश्चियन कॉलेज की टीम ने 3-0 से बाजी अपने नाम की। पहले मुकाबले में अनय सिरपुरकर ने प्रियांश कुशवानी को 21-13जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन पुरुष बैडमिंटन स्पर्धा , 21-13 से मात देकर क्रिश्चियन कॉलेज को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे एकल मुकाबले में अस्तित्व काले ने दिव्यरतन सिंह को 21-14, 21-9 से हराकर बढ़त पुख्ता कर दी। युगल मुकाबले में भी क्रिश्चियन कॉलेज के अस्तित्व व अनय ने प्रियांश व संजुल को 21-15, 21-14 से शिकस्त दे दी। इसके पूर्व खेले गए सेमीफायनल में क्रिश्चियन कॉलेज ने रेनेसा कालेज को 3-0 से तथा प्रेस्टीज ने यूटीडी को 3-0 से हराया था।
शतरंज स्पर्धा में ढाई लााख के इनाम
इंदौर। ऑल इंदौर चेस क्लब द्वारा फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा का आयोजन 2 से 5 नवंबर तक एमरल्ड हाईटस इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा। स्पर्धा में सफल खिलाडिय़ों को ढाई लाख रुपए की इनामी राशि निश्चित अनुपात में वितरित की जाएगी। विजेता खिलाड़ी को 30 हजार तथा उपविजेता को 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। श्रेष्ठ रंैकिंग के साथ अन्य स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को भी नगद राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी। इस स्पर्धा में कई ख्याती प्राप्त खिलाड़ी भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो